फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी ने होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिये अपनी पार्टी के जीते हुये उम्मीदवारों के आवेदन मांगे है| जिसके लिये उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया है|
पार्टी के जिला प्रवक्ता मंदीप यादव ने लिखित रूप से जारी किये गये पत्र में कहा है कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के जीते हुये जिला पंचायत सदस्यों के प्रारूप मांगे है| जिसमे सभी जिला पंचायत सदस्य शामिल नही है| केबल जिला पंचायत अध्यक्ष के दावेदारों के ही आवेदन पत्र मांगे गये है| उन्होंने 10 नवम्बर से लेकर 16 नवम्बर तक के बीच अपने आवेदन पार्टी कार्यालय पर जमा करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है| जमा किये गये आवेदन जिला समाजवादी पार्टी की टिप्पणी के साथ ही प्रदेश नेतृत्व को भेजा जायेगा|