फर्रुखाबाद: बीते 29 नबम्बर को थाना नवाबगंज में 30 वर्षीय युवक राजेश की हत्या के मामले में उसकी पत्नी व उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया|
27 नबम्बर से घर से गायब युवक राजेश राजपूत का शव 29 नबम्बर को सुबह देखे जाने पर सनसनी फैल गई थी । राजेश थाना नवाबगंज के धोबियन नगला गाँव निवासी भारत का 30 वर्षीय पुत्र था। राजेश का शव सुबह बबना रोड़ स्थित बाबू सिंह डिग्री कालेज के निकट शीशराम के धान के खेत में देखा गया। कृषक राजेश दो दिन पहले घर से शौच करने की बात कहकर गया था। गायब राजेश को परिजनों ने काफी तलाश किया शव को जानवरों ने नोचा है।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था| घटना के सम्बन्ध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गयी थी|
घटना की विवेचना नवाबगंज थानाध्यक्ष मो० मुस्लिम खां कर रहे थे| सोमबार को पुलिस ने मृतक राजेश की पत्नी रावेंद्री व उसके प्रेमी कल्यान पुत्र दयाराम को हत्या के आरोप में दबोच लिया| पुलिस ने उनके पास से एक सरिया भी बरामद किया है| पूंछतांछ में कल्यान ने पुलिस को बताया कि मेरा राजेश के घर आना जाना था| और उसकी पत्नी रावेंद्री से प्रेम सम्बन्ध थे| दोनों शादी करना चाहते थे| जब यह बात राजेश को पता चली तो उसके अपनी पत्नी और बच्चो को जमकर मारा-पीटा था| बीते 27 नबम्बर को राजेश अपने खेत में नीलगाय देखने के बहाने उसकी पत्नी रावेंद्री खेतो पर ले गयी थी| खेत में ही दोनों ने मिलाकर राजेश के सर में सरिया खोप कर उसे मौत के घाट उतार दिया था| पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक राजेश चन्द्रा ने घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी|