Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बीएसए पर लापरवाही का आरोप

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बीएसए पर लापरवाही का आरोप

OLYMPUS DIGITAL CAMERA

फर्रुखाबाद:प्रदेश भर में चयनित शिक्षको को एनआई सी पर आनलाइन कर दिया गया है|कई जिलो में बीएसए ने सभी शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया को आनलाईन कर दिया गया| जिसमे बहुत सी गलती भी उजागर हुई है|

डीएम् सतेंद्र कुमार को दिए गए शिकायती पत्र में मांग की गई कि काम को जल्दी से आगे बढ़ाया जाए| शिक्षको से डीएम् ने कहा कि आप लोगो की भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा कराया जाएगा| जबकि बीएसए व बाबुओ ने अभी तक जारी नही कर पाई| जिससे हम लोग परेशान हो रहे है| शिक्षको में अर्शी नाज, निहारिका सिंह, चांदनी बानो,प्रीती गौतम, रेशु गंगवार, शीतला, फराह नाज, चांदनी, अर्चना सिंह,मयंक दुबे,अजय गुप्ता, ललित यादव, प्रशान्त गुप्ता,नमन सिंह, अजय यादव,सुनील कुमार,अतुल कुमार,धीरेन्द्र कुमार आदि लोगो ने डीएम् से अपनी गुहार लगाई है|

Most Popular

Recent Comments