Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकमालगंज को पाकिस्तान बनने से रोंके बीडीसी: मुन्नू बाबू

कमालगंज को पाकिस्तान बनने से रोंके बीडीसी: मुन्नू बाबू

munu babuफर्रुखाबाद: (कमालगंज) भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद मुन्नू बाबू ने बीडीसी सदस्यों की एक बैठक में खुले मंच से कहा कि कमालगंज को अब पाकिस्तान बनने से केबल क्षेत्र पंचायत सदस्य ही रोक सकते है| क्योंकि वर्तमान में कमालगंज पाकिस्तान बनने की कंगार पर है| उन्होंने अपने चुने हुये बीडीसी के दावेदारों को ही वोट करने की अपील की|

कमालगंज के रजीपुर स्थित एक विधालय में आयोजित बीडीसी सदस्यों की बैठक में पंहुचे मुन्नू बाबू ने कहा सभी बीडीसी प्रत्याशी अपनों को ही वोट करे| उन्होंने व्लाक प्रमुखी के पद के लिये आदित्य राठौर की बकालत की| साथ ही साथ दूसरे नम्बर के प्रत्याशी के रूप में उन्होंने सतेन्द्र उर्फ़ मन्नी सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया| इसके साथ ही साथ विधालय के संस्थापक शशिभूषण सिंह के पुत्र आशु चौहान ने कहा कि दोनों प्रत्याशी में अभी बात हो रही है| यदि दोनों में से कोई एक तैयार हो जाता है तो कोई बात नही नही तो मै व्लाक प्रमुख की दावेदारी करूँगा| उन्होंने दावा किया की यदि मै चुनाव लड़ा तो सभी बीडीसी को सबसे जादा रुपये के साथ ही साथ एक मोटर साइकिल अलग से दी जायेगी|

मुन्नू बाबू ने मौके पर मौजूद बीडीसी सदस्यों से कहा कि कमालगंज को पाकिस्तान ना बनने दे| अपने ही किसी व्यक्ति को व्लाक प्रमुख चुने| जिसमे हम सब की भलाई है| यह नही हुआ तो आने वाले 2017 में भी विधायक उन्ही का बनेगा| सपा विधायक जमालुद्दीन की तरफ इशारा करते हुये पूर्व सांसद ने कहा कि कुछ लोग जरारी में रहकर कमालगंज की राजनीति करते है और विकास अन्य जनपदों का करा रहे है|

इस सम्बन्ध में भोजपुर विधायक जमालूदीन सिद्दीकी ने कहा है की किसी के कहने से कुछ नही होगा| वह लोग चुनाव मंहगा जरुर कर सकते है लेकिन जीत नही सकते| उनके पुत्र रशीद जमाल सिद्दीकी ने बताया कि कुछ नेता बरसती मेंढक की तरह उछल रहे है| लेकिन अधिकतर बीडीसी सदस्य उनके की साथ है| वह पूर्ण बहुमत में है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments