Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपोस्टमार्टम- तुषौर ग्राम पंचायत- पांच साल में प्रधान ने विरोधियो को खूब...

पोस्टमार्टम- तुषौर ग्राम पंचायत- पांच साल में प्रधान ने विरोधियो को खूब छकाया

tushaur1फर्रुखाबाद: राजेपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत तुषौर इटावा बरेली हाईवे स्थित मात्र 2 किलोमीटर पर लिंक रोड से जुड़ा हुआ है| वर्ष 2010 के चुनावो में कुल 19 प्रतिशत ग्रामीणो की आवादी द्वारा प्रधान चुना गया| ये सीट 2010 में महिला सामान्य के लिए आरक्षित थी जो वर्ष 2014 के चुनावो के लिए अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित है| 2010 में निर्मला देवी पत्नी शंकर सहाय प्रधान चुनी गयी|

tushaur2पांच साल उनके पुत्र ने प्रधानी का हिसाब किताब चलाया| ग्राम सचिव रविन्द्र पाल और निर्मला देवी पर आरोप है की उन्होंने प्रधान चुने जाने के बाद भी विरोधी और अपनेपन का एहसास खूब पांच साल कराया| जबकि प्रधान किसी पक्ष का होकर पूरे गाँव का होता है| जो विरोधी थे उनके गलियारे आज भी कीचड से लबालब है| प्रधान समर्थको के गली गलियारे सीसी रोड से मजबूत हुए जबकि चुन चुन कर विरोधी खेमे में विकास कोसो दूर रहा|

tushaur3पांच साल में कोटेदार ने खूब मनमानी की| मिटटी का तेल तीन महीने के अंतराल पर बटता रहा और घटतौली का हिस्सा मासिक जाँच करने वाले अधिकारी लेकर खूब बढ़िया रिपोर्ट कोटेदार के पक्ष में लगाते रहे| प्रधान जी ने कभी एतराज नहीं जताया| ग्रामीणो का आरोप है कि गाँव के स्कूल में पढ़ाई का स्तर खराब है| घटिया मिड डे मील बनता रहा| स्कूल की बाउंड्री टूटी पड़ी है|

गाँव में एक भी हैण्डपम्प सही नहीं कराया गया जबकि हैण्डपम्प मरम्मत ग्राम पंचायत के खाते से होती है| पंचायत घर एक साल में ही टूटने लगा है| ग्रामीण महान सिंह, बादशाह सिंह, बाबू सिंह और हरभगत सिंह का कहना है प्रधान ने पांच साल तक प्रधानी निष्पक्षता से करने की जगह दुश्मनी निकाली और अपने समर्थक बढ़ाने की जगह घटा और लिए| आरोप है कि गाँव में सफाई नहीं हुई केवल प्रधान जी का घर ही चमकता रहा| स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे जाने वाले 10000 वार्षिक दवा और मलेरिया रोधी छिड़काव कभी नजर नहीं आया| एक भी खुली बैठक नहीं हुई| समाजवादी पेंशन प्रधान ने अपने समर्थको को वरीयता से दिलवाई| गरीब अगर विरोधी था तो वो बेचारा सरकारी इमदाद को तरसता ही रहा|

वहीँ प्रधान के पति शंकर सहाय का कहना है कि ये बात सच है कि कुछ लोगो के घर के आगे गलियां नहीं बानी मगर इसके लिए वे दोषी नहीं है| जब गली बनने गयी तो कुछ लोगो ने विवाद कर दिया| प्रधान ने बताया कि उन्होंने नए मनरेगा जॉब कार्ड केवल पांच बनाये| पहले से बने जॉब कार्ड धर्को को ही काम मिला| ग्राम पंचायत में कुल 20 शौचालय, 500 मीटर सी सी रोड और 18 स्ट्रीट लाइट उनके पांच साल में विकास कार्य का पूरा चिटठा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments