Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEअबैध खनन में नपे दो दर्जन सिपाही

अबैध खनन में नपे दो दर्जन सिपाही

sp dineshsi ramjivan yadavफर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने अबैध खनन पर सिकंजा कसना शुरू कर दिया है| जिसमे प्रथम चरण में उन्होंने पांचाल घाट, कादरी गेट, आईटीआई के दो दर्जन सिपाही लाइण हाजिर कर दिये| उनके स्थान पर पुलिस लाइण में तैनात सिपाही तैनात किये गये है| जिससे खनन माफियाओ और पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है|

बीते दिन शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टिकुरियन नगला निवासी 18 वर्षीय चंदन की खनन के ट्रेक्टर से कुचल कर मौत हो गयी थी| जिसके बाद प्रशासन ने लेखपाल को निलंबित कर कानूनगो को नोटिस जारी किया गया था| वही गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने पांचाल घाट चौकी पर तैनात भानु प्रताप सिंह, सुशील कुमार, सुनील कुमार, सुधीर कुमार, अमूल्य कुमार व महेंद्र कुमार को लाइण हाजिर किया गया है| वही इसी चौकी पर तैनात कमलजीत सिंह, अमित कुमार व उवैश खान को घुमना चौकी पर तैनात किया गया है| आईटीआई चौकी पर तैनात सिपाही शिवसरन को भी लाइण हाजिर किया गया है|

इसके साथ ही साथ कादरी गेट चौकी से भी 14 सिपाही राजवीर सिंह, नरेश कुमार,आदित्य कुमार, कमलेश कुमार, सनवेद कुमार, पंकज तोमर, रामकिशोर, विनोद कुमार, जय कुमार,  राजेश कुमार, सौरभ कुमार, अबधेश कुमार, सतीश कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार सिंह को लाइन हाजिर किया गया है| इसके साथ ही साथ पुलिस लाइण में तैनात वीरेंद्र कुमार, जयकरन, सुदर्शन सिंह, अजय कुमार, अवनीश कुमार, अमित गौतम, आशीष राजौरिया, पुरुषोतम, दिनेश कुमार को पांचाल घाट चौकी पर तैनात किया गया है| पुलिस लाइण से देवदत्त, जितेन्द्र सिंह, इरशाद अहमद, तुलसीराम, महेश चन्द्र, रतन दीप, ब्रह्मपाल, ओमकार सिंह, आदित्य, कुमार, अमित कुमार, हरभजन सिंह, विजय सिंह, भूपेन्द्र सिंह को कादरी गेट चौकी में तैनाती दी गयी है| वही सिपाही विनीत कुमार को पुलिस लाइण से आईटीआई चौकी भेजा गया है|
आईटीआई में अभी कई चर्चित सिपाही पर और हो सकती है कार्यवाही
चोरो के गिरोह के लिये खबरी की भूमिका, अबैध खनन में अबैध बसूली आदि कई मामलो में चर्चित आईटीआई चौकी के दो सिपाही अभी और एसपी की रडार पर है| जिन पर अभी कार्यवाही हो सकती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments