फर्रुखाबाद: दीपावली सहित अन्य त्योहारों के करीब आने से प्रशासन ने नगर में खाने की वस्तुओ का सेम्पल व सड़क के दोनों तरफ का अतिक्रमण हटाने की खाना पूरी की| सेम्पलिंग के दौरान कुछ व्यापारी अधिकारियो से भीड़ गये|
नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी योगेश कुमार ने नगर में अतिक्रमण हटाने व खाद्य सामग्रीयो का सेम्पल भरने का अभियान चलाया| सबसे पहले उन्होंने घुमना स्थित एक मिष्ठान भंडार की दुकान का सेम्पल लेने के अधिकारी नेहरु रोड स्थित बन्नू मिष्ठान भंडार पंहुचे| जिसके बाद अधिकारियो ने उनकी दुकान से सेम्पल भरने शुरू किये| तभी मौके पर व्यापारी नेता पुन्नी शुक्ला व कुक्कू चौहान आ गये नेताओ से कार्यवाही में पक्षपात का आरोप लगाया| दुकान मालिक ने कहा वैसे कई कर्मचारी व उनके अधिकारी मेंरी दुकान से मिठाई ले जाते और भुगतान भी नही करते| और जब सेम्पलिंग करने की बारी आये तो पता चलता है की सबसे पहले मेरी ही दुकान की मिठाई के नमूने भरे जाये| व्यापारी नेताओ की अधिकरियो से तीखी नोकझोंक हो गयी|
आनन फानन में अधिकारी मौके से नुमने लेकर चले गये| इसके बाद नेहरु रोड पर स्थित होटल इम्पीरियल में भी पनीर व अन्य वस्तुओ के नमूने लिये| सीएम ने बताया कि सभी नमूने लखनऊ भेजे जायेगे| मिलावट मिलने पर कार्यवाही की जायेगी| इसके साथ ही साथ पुलिस ने अतिक्रमण हटाये जाने के नाम केबल सड़क पर डंडा पटका| जिसके बाद वह वापस लौट गयी|