Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसंतोष के समर्थन में उमड़ी भीड़

संतोष के समर्थन में उमड़ी भीड़

sntosh chauahdriफर्रुखाबाद: सपा नेता संतोष चौधरी के रविवार को हुये जन सम्पर्क में पूर्व की अपेक्षा अधिक भीड़ नजर आयी| लोगो से वोट मांग रहे संतोष को जनता ने हाथो हाथ लिया|

झोपड़ी चुनाव चिन्ह का प्रचार करने अपने समर्थको के साथ निकले प्रत्याशी संतोष चौधरी ने घर घर का दरवाजा खटखटा कर मतदाताओ से वोट मांगे| संतोष के साथ चल रहे भारी जनसमूह को देखकर प्रत्याशी भी गदगद दिखाई दिये| कई जगह गाँवो में उन्होंने सघन जनसम्पर्क किया| उन्होंने अपने मोहम्दाबाद द्वितीय के गाँव उखरा, बिसलपुर, असलपुर आदि आधा दर्जन गाँवो में सघन जनसम्पर्क किया|

जिस गाँव में संतोष चौधरी पंहुचे तो जनता ने उन्हें मतदान उनके पक्ष में करने का भरोसा दिया है| जनता से मिलने के बाद चौधरी ने कहा की यदि वह जनता की अदालत में खरे उतरे तो जनता का भरोसा किसी भी कीमत पर नही तोड़ेगे| उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिये हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments