फर्रुखाबाद: कायमगंज ब्लाक के तीसरे चरण के मतदान के दौरान बिराहिमपुर मतदान केंद्र लुटते लुटते बच गया| यहाँ 4 युवको में मतदान केंद्र लूटने के लिए फायरिंग की| जिसमे एक युवक विमल कुमार पुत्र अशोक निवासी खियुरिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया बाकी तीनो फरार होने में कामयाब हो गए| पुलिस और ग्रामीणों ने बताया कि दहशत फैलाने की नियत से लगभग 4 राउंड फायर किये गए|