Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSस्वास्थ्य संबिदा कर्मियों की कमेटी घोषित

स्वास्थ्य संबिदा कर्मियों की कमेटी घोषित

smbida krmiफर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य मिशन संबिदा कर्मचारी संघ के अधिबेशन में जिला कमेटी की घोषणा कर दी गयी| इसके साथ ही साथ संबिदा कर्मियों को नियमित वेतन देने की भी मांग की गयी|

लोहिया अस्पताल के ओपीसी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शेष नरायन सचान ने कहा कि संबिदा कर्मी भी नियमित कर्मियों की भाँती ही कार्य करते है बल्कि यह कहिये की उनसे अधिक कार्य करते है| इस लिये सभी को नियमित वेतन उपलब्ध कराया जाये| कार्यक्रम में लोहिया अस्पताल के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ० गौरव को अध्यक्ष, कायमगंज सीएचसी से डॉ० नदीम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष लिंजीगंज अस्पताल के एलटी अंकित दीक्षित को महामंत्री, संगठन मंत्री के रूप में लिंजीगंज की नर्स आशा चरन, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार व सम्प्रेक्षक पद की जिम्मेदारी डॉ० पुनीत पाण्डेय आयुस राजेपुर को दी गयी है|

कार्यक्रम का संचालन फार्मासिस्ट संजीव कुमार ने किया| इसके अलावा डॉ० रूचि रानी पाण्डेय, सौरभ कुमार दुबे, परितोष अवस्थी, धनंजय, संगीता शुक्ला, ममता यादव, शिवम राजपूत आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments