फर्रुखाबाद: जिला पंचायत सदस्य पद के लिये निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बढपुर तृतीय से प्रत्याशी विजय यादव अपने घुडसबार चुनाव चिन्ह के साथ विरोधी खेमे में नाक का बाल बन गये है| मंगलवार को उन्होंने कई गाँवो में विभिन्य जाति वर्ग के लोगो को अपने गले लगाकर जादू की झप्पी दी| कई गाँवो में उन्होंने परेशान लोगो कि मदद भी की|
विजय यादव ने नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से बीते तीन दिन के अन्दर क्षेत्र के मतदाताओ में अपनी पकड़ बना ली है| वह मंगलवार को विजय के वोट मांगने का अंदाज ही दूसरा था| मतदातो के घरो की कुण्डी बजाकर उन्हें बुलाना और फिर अपने चुनाव चिन्ह घुडसबार पर मोहर लगाने की अपील करना| प्रत्याशी के पीछे सैकड़ो की संख्या में उनके स्थानीय समर्थक जैसे गाँव की गलियों में कुंभ सा नजारा नजर आया|
विजय यादव ने जनसम्पर्क के दौरान मतदाताओ से कहा कि वह अपने लिये नही बल्कि क्षेत्र के विकास के लिये घुडसबार के पक्ष में मतदान करे| उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र में सड़के खोजने से नही मिल रही| बिजली आती नही आप सब जानते है कि यह सब क्यों हो रहा है| क्योंकि एक अच्छा जन प्रतिनिधि चुनने की जिम्मेदारी आम जनता कि है| यदि जन प्रतिनिधि कर्मठ होगा तो फिर क्षेत्र के विकास को कोई नही रोक सकता| उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह घुडसबार पर मोहर लगाने की अपील की|
ब्राह्मणों में भी विजय की घुसपैठ
भाजपा समर्थित माने जाने वाले व्लाक बढ़पुर के गाँव विजाधपुर में भी विजय यादव ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली| जिसके परिणाम यह हुआ कि मंगलवार को ग्राम पंचायत के पास विजय यादव का जोरदार स्वागत इसका उदाहरण है| जोरदार स्वागत से गदगद विजय ने ब्राह्मणों के सम्मान पर किसी भी कीमत पर आंच ना आने देने का भरोसा दिया| इस दौरान फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल,नगर अध्यक्ष राहुल जैन, दीपक दुबे, भूपेन्द्र यादव, रवि श्रीवास्तव, गौरव दुबे, राजन कुमार, नितिन दुबे,लखन दुबे, हनि तिवारी, अजीत किशन यादव,गौरब दुबे, रवि श्रीवास्तव, दीपक दुबे, भूपेन्द्र यादव, अजीत, शिवम् दुबे आदि लोग मौजूद रहे|