भूकंपरोधी विधालय की छत गिरी, एफआईआर के आदेश

Uncategorized

vidhyala giraफर्रुखाबाद:(राजेपुर) क्षेत्र के प्राथमिक विधालय रामपुर की रविवार को छत अचानक भरभरा कर गिर गयी| जिसके बाद तत्काल प्रभाव से बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये है|

रविवार को छुट्टी थी जिससे कोई बड़ी घटना नही घटी| जिससे विभाग ने राहत की साँस ली है| विधालय में वर्तमान में 121 बच्चे पंजीकृत है| वर्ष 2001 में विधालय का निर्माण भवन प्रभारी उच्च प्राथमिक विधालय जिठौली के प्रधानाध्यापक महेश वर्मा ने कराया था| उसी दौरान ग्रामीणों ने अमानक निर्माण की शिकायत की थी| लेकिन विभाग ने उस दौरान आँखों पर पट्टी बांध ली| जिसके चलते रविवार को विधालय की छत अचानक भरभरा कर गिर गयी| विधालय में भूकंपरोधी तकनीकी का कोई इस्तेमाल नही किया गया था|

बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह ने बताया कि भवन प्रभारी महेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिये है|