फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला मेमरान निवासी शकुंतला शाक्य पत्नी बाबूराम की 15 बीघा जमीन की फर्जी लिखापढ़ी करने पंहुची एक महिला और कई लोग फर्जीबाड़े का खुलासा होने पर मौके से भाग गये| जबकि पुलिस ने गबाह व दलाल को दबोच लिया|
तहसील में वकील सुरेन्द्र सक्सेना निवासी कादरी गेट के बस्ते पर शकुंतला शाक्य पत्नी बाबू राम निवासी मसेनी बनकर पंहुची| उसने अपनी मोहम्दाबाद के सकबाई में 15 बीघा जमीन होने की बात कहते हुये अधिवक्ता की पुत्री पूजा के लिये इकरार नाम करने को कहा| तभी अमित शाक्य निवासी मेमरान पंहुचा और कहा जमीन उसकी माँ शकुंतला के नाम है और वह नासिक में कुंभ स्नान करने गयी है| जो महिला अपने को शकुंतला बता रही है वह फर्जी है|
जिससे हडकंप मच गया| महिला व उसक कथित पति मौके से फरार हो गया| जबकि भीड़ ने युवक अमित सक्सेना पुत्र प्रदीप सक्सेना निवासी सेनापति को दबोच लिया और थाने ले आये| जबकि आरोपी दलाल इंद्रजीत पुत्र ओमप्रकाश को भीड़ ने जमकर पीटा जिससे वह बुरी तरह लहुलुहान हो गया| बाद में पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया|
अधिवक्ता सुरेन्द्र सक्सेना ने बताया कि वह अपनी पुत्री पूजा के नाम इकरार नामा करा रहे थे| लेकिन फर्जी कार्य होने की भनक लगने से कागजात रोक दिये गये है|अधिवक्ता का कहना है की आरोपी महिला व उसका कथित पति मौके से आठ लाख रूपये लेकर भरार हो गये| पुलिस हिरासत में लिये गये दोनो आरोपियों से पूंछतांछ कर रही है| घटना के सम्बन्ध में अमित शाक्य ने दोनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है|