फर्रुखाबाद:(मोहम्दाबाद) बीते 22 जून की रात गला रेतकर हत्या के बाद गांव नगला दरियाव निवासी अमित उर्फ़ विनीत पुत्र सुरेश सिंह की हत्या कर दी गयी थी| हत्या के संबंध में पुलिस ने अबैध सम्बन्ध में अमित को मौत के घाट उतारने के आरोप में दो चचेरे भाईयो को गिरफ्तार कर लिया|
विवरण के अनुसार अमित के पास घटना वाली रात तकरीबन दस बजे कोई फोन आया वह फोन पर बात करने के बाद से घर से चला गया| जिसके बाद पूरी रात वापस नही लौटा| मंगलवार को सुबह उसका शव नगला मिडई के पास रेलवे लाइन के निकट पड़ा रेलवे लाइन को मिला था | उसने आस-पास खेत में काम करने वालो को सूचना दी| ग्रामीणों ने शिनाख्त कर के उसके परिजनों को सूचना दी| कुछ देर बाद ही उसके पिता सुरेश सिंह व भाई अरुण व ओमकार मौके पर पंहुच गये| तत्कालीन कोतवाल मोहम्दाबाद कुंबर सिंह भी आ गये परिजनों ने शव पुलिस को उठाने नही दिया| उन्होंने दरोगा राकेश कुमार को निलंबित कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की|
परिजनों का आरोप था की दरोगा ने ही अमित को मौत के घाट उतारा है| पुलिस ने तहरीर मिलने पर दरोगा राकेश कुमार व अन्य कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था |
पुलिस के अनुसार मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने तफ्तीश के दौरान शक के दायरे में आये नीवकरोरी निवासी स्पेलर कारखाना मालिक रवि गुप्ता और उसके चचेरे भाई शिवम उर्फ शंकर को गुरुवार रात हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने बताया कि अमित दोस्ती के चलते उनके घर आता-जाता था। गैर मौजूदगी में घर में बैठने को लेकर उन लोगों ने ऐतराज जताया था। इसके बावजूद युवक ने उसके घर में बैठना बंद नहीं किया। बदनामी से परेशान होकर उन्होंने नगला मिड़ई निवासी दरोगा रुकमंगल ¨सह के बेटे विपिन उर्फ बग्गड़, मनोज व अजय, नगला दरियाव निवासी कालीचरन के साथ उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। अमित के चाल-चलन को लेकर सभी लोग चिढ़े हुए थे। योजना के मुताबिक 22 जून की रात अमित को फोन कर बुलाया गया। नगला मिड़ई के निकट सरकारी नर्सरी के बाहर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। उसका शव रेलवे लाइन किनारे डाल दिया।
पुलिस ने दरोगा को बचाने का किया प्रयास
मृतक के भाई ओमवीर ने आरोप लगाया कि पुलिस हत्या में नामजद मुख्य आरोपी दरोगा आरके शर्मा को बचाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने इसी के चलते दरोगा के मोबाइल की काल डिटेल भी विवेचना में शामिल नहीं की। दरोगा का आरोपी रवि गुप्ता के यहां काफी आना-जाना था। घटना वाली रात दरोगा की आरोपियों से मोबाइल पर बात हुई थी। पुलिस काल डिटेल नहीं निकलवा रही है। कोतवाली प्रभारी भीम सिंह जावला ने बताया कि आरोपी शिवम और रवि गुप्ता की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू झाड़ियों से बरामद कर लिया गया है।