फर्रुखाबाद: बीते दो महीने से अपनी फर्जी कम्पनी खोलकर उसमे नौकरी दिलाने का आफर देकर एक शातिर लाखो रुपये लेकर चम्पत हो गया| यह जानकारी जब ठगी का शिकार हुये युवक को हुई तो उनके नीचे से जमीन खिसक गयी| पीडितो ने पुलिस से शिकायत करने की तैयारी कर ली|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम नेकपुर चौरासी निवासी रामनरेश कटियार के मकान पर बीते आठ माह से मुकेश दीक्षित पुत्र रामनरेश दीक्षित ना का व्यक्ति किराये पर रह रहा था| उसने अपना मूल निवास महमपुर तहसील माढ नौझील मैनपुरी बताया था| बीते दो महीने पूर्व मुकेश ने स्वत: रोजगार एक्सपोर्ट योजना प्रा० ली० के नाम से एक कम्पनी खोलकर अपना जाल बिछा दिया| उसने लोगो से कहा कि वह मुख्यमंत्री का खास आदमी है और 16 अगस्त को मुख्यमंत्री खुद जनपद आकर अपने हाथो से नौकरी का प्रमाणपत्र देगे| इसके साथ ही साथ उसने केन्द्रीय मंत्री स्म्रती ईरानी के भी आने कि झूठी अपवाह फैलाई थी|
सबसे बड़ी रकम शातिर मुकेश ने नेकपुर निवासी रश्मी कटियार से यह कहकर बसूली थी कि वह उसे जिले का इंचार्ज बना देगा| उसके झांसे में आकार रश्मी ने तीन लाख रुपये नकद दिया दिये | इसके साथ ही साथ मुकेश ने एक महिला को डेढ़ लाख रुपये के जेबर भी रश्मी ने अपनी जमानत पर उधार दिला दिये थे| इसके साथ-साथ कमल कटियार ने 25000 हजार, मैनपुरी निवासी अरुण कुमार से 22 हजार , करन सिंह से 45 हजार कि बसूली कि गयी| मुकेश ने अपनी कम्पनी में रजिस्ट्रेशन फ़ीस का शुल्क 1040 रुपये रखा था| जिसमे नगला नैन निवासी निशांत, गीता नेकपुर चौरासी, सुमित पाल व अतुल पाल पाल नगला विजधरपुर, अजय पाल नेकपुर चौरासी, विमल कटियार से 1040 रुपये सहित सैकड़ो लोगो ने उसके जाल में फंसकर अपनी गाड़ी कमाई लगा दी|
मुकेश ने कहा जिन लोगो ने पैसे जमा कर दिये है है उन लोगो को 16 अगस्त पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनपद आकर नौकरी का प्रमाण पत्र देगे| लोगो का भरोसा हासिल करने के लिये ,मैनपुरी से एक टेंट भी बुक करने की योजना बनाई| बीते 15 अगस्त को वह यह कहकर निकला कि उसकी ताज होटल रेलबे रोड पर मीटिंग है| और गायब हो गया| उसके चले जाने के बाद मुकेश दीक्षित के फर्जी बाड़े का शिकार हुये लोगो को इसकी जानकारी हो पायी| ठगी के शिकर लोगो पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने कि तैयारी कर ली है|