परिषदीय विधालयो में हो रहा दूध का दूध और पानी का पानी

Uncategorized

schoolफर्रुखाबाद(राजेपुर) मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा परिषदीय विधालयो में मिडडे मिल के साथ ही साथ बुधवार को दूध वितरण किये जाने की योजना का शुभारम्भ तो कई सप्ताह पूर्व ही कर दिया था| लेकिन बजट के आभाव में बच्चो को या तो मिड-डे में दूध नसीब ही नही हो रहा या दूध में पानी अधिक और दूध कम का पैमाना चलाया जा रहा है|

विकास खंड राजेपुर के प्राथमिक विधालय राजेपुर में बुधवार को यही तस्वीर देखने को मिली| लेकिन बच्चो को पानी अधिक और दूध कम परोसा गया | इस सम्बन्ध में जब प्रधानाचार्य माया रानी से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा की दूध की व्यवस्था प्रधान करते है| प्रधान उपदेश गुप्ता ने बताया कि अब जैसा मिल रहा है वही कौन सा कम है| विधालय की कक्षा 2 की छात्रा तान्या ने बताया कि उसे अभी तक ड्रेस तक नही मिली है|

यही क्या इससे भी कई जादा खस्ता हाल जनपद के अन्य विधालयो का है| कटरी क्षेत्र को देखा जाये तो पता चलता है कि कई बार से विधालय में दूध का वितरण ही नही किया गया| कौन किसके आँख में धुल झोंक रहा है| शिक्षक बीएसए के या बीएसए सरकार के यह जाँच का विषय है|