Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसादा कपड़ो में मिले हेडमोहर्रिर को एसपी ने लाइन में भेजा

सादा कपड़ो में मिले हेडमोहर्रिर को एसपी ने लाइन में भेजा

sp dinesh kumar p 123फर्रुखाबाद:(राजेपुर)एसपी दिनेश कुमार पी द्वारा अचानक थाना राजेपुर का निरीक्षण किया गया| उन्हें थाने के अन्दर हेडमोहर्रिर बिना वर्दी के टहलता मिल गया तो उन्होंने उसे लाइन हाजिर कर दिया|

थाने में निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर कक्ष में सीपीयू फर्श पर रखे देख एसपी ने नाराजगी जताई। मैस में बनी दाल चखी। दाल अच्छी बनी होने पर एसपी ने फालोवर अजीत कुमार की तारीफ की। निरीक्षण के दौरान हेड मोहर्रिर बिना वर्दी पहने ही एसपी के सामने आ गये। नाराज एसपी ने हेडमोहर्रिर महावीरसिंह को लाइन हाजिर कर दिया।थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि हेडमोहर्रिर की रवानगी पुलिस लाइन के लिए कर दी गई है। एसपी ने कांवरियों की सुरक्षा व सतर्कता रखने का निर्देश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments