डीजल गैंग: चौकी के निकट बदमाशो ने डीसीएम से डीजल लूटा

Uncategorized

dijal choriफर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे के पास मेडिकल कालेज चौकी से चंद कदम की दूरी पर बीती रात डीजल गैंग ने एक नया कारनामा कर दिखाया| उन्होंने ढाबे पर खड़ी एक डीसीएम के डीजल टैंक का लाक तोड़कर डीजल लूट लिया| इस दौरान चालक ने जब विरोध किया तो बदमाशो ने गोली मार देने की धमकी दी| लेकिन 200 लीटर डीजल को लूट ले गये|

एटा अलीगंज क्षेत्र के क़स्बा सराय अगहत निवासी प्रमोद पुत्र रामसेवक गाजियाबाद के अरथाला मोहन नगर निवासी जनबेस यादव की डीसीएम चलाता है| वह बीते दिन दिल्ली से फर्रुखाबाद लौटा था| यंहा उसने आईटीआई चौराहे पर स्थित बजरंग ट्रांसपोर्ट पर गाड़ी लोड करने के सम्बन्ध में जानकारी ली| लेकिन दिल्ली के लिये किसी तरीके का कोई सामान ले जाने के लिये नही मिला| जिसके बाद वह थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर मेडिकल कालेज चौकी के पास रोंन चिरैया ढाबे पर पंहुचा| चालक प्रमोद ने बताया की वह खाना खा कर ढाबे पर ही चारपाई पर सो गया|

सुबह तकरीबन चार बजे उसे गाड़ी के पास से आबाज सुनाई पड़ी तो उसने जाकर देखा तो एक सफेद रंग की बुलेरो के पास कुछ लोग खड़े थे| वह डीसीएम के टैंक से डीजल निकाल रहे थे| उसने उन्हें टोंक दिया| जिस पर बदमाशो ने उसे गोली मार देने कि चेतावनी दी| तभी घवराकर ढाबा मालिक व चालक खेतो की तरफ जान बचाकर भाग गये| मजे की बात यह है की बघार चौकी घटना स्थल से महज कुछ दूरी पर ही है| थानाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया की तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी| अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया ने बताया कि जाँच करायी जायेगी| मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही होगी|