Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedएसीएमओ के साथ मारपीट में कांग्रेस नेता सहित डेढ़ दर्जन फंसे

एसीएमओ के साथ मारपीट में कांग्रेस नेता सहित डेढ़ दर्जन फंसे

rupaa skuntla, vijy katiyarफर्रुखाबाद: अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ० राजवीर के साथ मारपीट के मामले में पुलिस को कांग्रेस नेता सहित डेढ़ दर्जन के खिलाफ तहरीर मिली है| पुलिस में मुकदमा दर्ज कर लिया है| जिससे प्रसूता के समर्थन में और अधिक लोग आ गये है| आक्रोशित लोगो का आरोप है कि एक तो विभाग कार्यवाही नही कर रहा और दूसरी तरह अपने बात कहने पर उल्टा मुकदमा दर्ज कर प्रशासन ने अपने न्याय पर भरोसा है|

डॉ० राजवीर सिंह ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि वह कलेक्ट्रेट से जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति कि बैठक में हिस्सा लेकरराजकीय वाहन से अपने कार्यालय पंहुचे| जैसे ही वह अपने वाहन से बाहर उतरे तो देखा कि कार्यालय परिसर में भीड़ एकत्रित है| इससे पहले कि अधोहस्ताक्षरी भीड़ के सम्बन्ध में वह कुछ समझ पाते भीड़ में से लगभग 08-10 लोग मेरी तरफ बढ़े और भद्दी-भद्दी गाली देने लगे| मेरे द्वारा कारण पूछने पर उन लोगो द्वारा कोई जबाब देने के बजाय तथा खड़े प्रसूता दुर्गा के पति विमल शाक्य, कांग्रेस नेता विजय कटियार, रूपा शाक्य, फर्रुखाबाद विकास मंच की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शकुन्तला शाक्य, राजवती वाथम, जयवीर सिंह व उनके 10-१२ अज्ञात लोग आये और उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर दी|

सरकारी कागजात फाड़ दिये| मारपीट होते देख डॉ० एसएके वर्मा, ऋषि गोपाल तिवारी, प्रभाकर वर्मा व अमित सिसोदिया आदि ने बचा लिया| घटना के सम्बन्ध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments