अपराधियों में दिखना चाहिए पुलिस की वर्दी का डर : अखिलेश

Uncategorized

cmलखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रदेश के पुलिस कर्मियों को कुछ कड़वी गोली खिलाने के बाद मीठी दवा भी दी। उत्तर प्रदेश पुलिस को 1056 गाडिय़ों का तोहफा देने के साथ ही अखिलेश यादव ने आज अपराधियों में प्रदेश पुलिस की वर्दी का खौफ की दिखने की बात कही।

उन्होंने कहा कि जब तब अपराधियों में पुलिस की वर्दी का खौफ नहीं होगा तब तक अपराध नियंत्रण काफी मुश्किल काम होगा। अब जनता में नहीं अपराधियों में वर्दी का खौफ दिखना चाहिए। उन्होंने कहा सरकार का काम आपको साधन सम्पन्न करना है। उसको हम अंजाम दे रहे हैं, अब आपको समाज में अलग मुकाम बनाना होगा। सरकार ने पुलिस के रहने तथा खाने का पर्याप्त इंतजाम कर दिया है।

सीएम ने कहा कि अब पुलिस को बिना भय के काम करना होगा। अब तो मीडिया के लोग प्रेस की धमकी देते हैं। अगर पुलिस बिना भय के काम करेगी तो उनको समाज के हर वर्ग से भी सम्मान मिलेगा और इनका भरोसा भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अक्सर ही पुलिस की टीमें बिना खाना खाये ड्यूटी करती रहती हैं। अब आपको धमकी और दबाव में काम करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें सिपाही की सुविधाओं का भी ख्याल रखना होगा।

सरकार जल्द ही प्रदेश के थानों का भी आधुनिकीकरण करेगी। एक बार फिर मुख्यमंत्री ने 1090 को अपनी बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पुलिस विभाग में इस बार सर्वाधिक प्रमोशन देने के साथ ही पुलिस विभाग को आधुनिक बनाने का काम किया है। आधुनिक कंट्रोल रूम ट्रैफिक सुधारने के साथ ही लॉ एंड ऑर्डर में भी मदद कर रहा है। इस मौके पर उन्होंने डीजीपी एके जैन के कार्यकाल की भी काफी सराहना की। सीएम ने कहा कि डीजीपी ने कम वक्त में अच्छा काम किया।