Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedराजस्व कर्मियों ने सपाइयों को बांटी राहत राशि:मुकेश

राजस्व कर्मियों ने सपाइयों को बांटी राहत राशि:मुकेश

mejar1फर्रुखाबाद:(अमृतपुर)पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी ने तहसील अमृतपुर में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर भडास निकाली| नेताओ ने कहा यदि किसानो को मुआवजा राशि नही मिली तो जाम लगाया जायेगा| इसके साथ ही राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा|

भाजपा के धरना प्रदर्शन में सांसद मुकेश राजपूत ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुये कहा सरकार ने अतिवृष्टि से फसल नुकसान के मुआवजे के लिये केंद्र से 7600 करोड़ रुपये की मांग की, जबकि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को आठ हजार करोड़ रुपये दिये। राजस्व कर्मियों ने सपाइयों को राहत बांट दी, पीड़ित किसान मुआवजे से वंचित रह गये।

पूर्व सांसद मुन्नूबाबू ने बताया की प्रदेश सरकार ने नौकरियों में कुछ जिलों के एक विशेष जाति के युवकों को भर्ती किया जा रहा है। पूर्व विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि जब से अमृतपुर में भाजपा का विधायक नहीं हुआ, क्षेत्र विकास में पिछड़ता चला गया। पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य बंद हैं। क्षेत्र में दो-तीन घंटे बिजली मिल रही है, जिससे किसान परेशान हैं।भाजपा नेता मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि समाजवाद कहीं नहीं दिखाई पड़ता है। बिजली की किल्लत है। कानून व्यवस्था चौपट है। इकबाल न होने से आये दिन पुलिस पिट रही है। गुंडई का राज है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख भाष्कर दत्त द्विवेदी ने कहा कि एक सप्ताह में अतिवृष्टि पीड़ित किसानों को मुआवजा की चेकें न मिलीं तो बदायूं मार्ग पर चक्का जाम किया जायेगा।इस दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, सत्यपाल सिंह,आंदोलन के जिला प्रभारी अविनाश चौहान, विमल कटियार ने संबोधित किया। भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम प्रेमनाथ को सौंपा। प्रभाकर त्रिवेदी, अजय चौहान, रघुपाल सिंह , अनिल अवस्थी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments