डीएम को लोहिया में ना बिजली मिली ना डाक्टर

Uncategorized

lohiyaaफर्रुखाबाद : मंगलवार सुबह अपने पिता का एक्से कराने लोहिया अस्पताल पंहुचे जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह को चिकित्सक सहित सात लोग गायब मिले| उन्होंने सीएमएस की जमकर क्लास लगा दी|

डीएम अस्पताल में पंहुचते ही सीधे एक्सरे रूम में पंहुचे तो उन्हें रेडियोलॉजिस्ट डा.योगेंद्र सिंह गायब मिले और बिजली भी नही आ रही थी| इतने में डीएम का पारा चढ़ गया उन्होंने सीएमएस डॉ०न रतन कुमार को जमकर लताड़ा| डॉ० रतन कुमार ने कहा की जरनेटर तो चल रहा है लेकिन किसी खराबी के कारण बिजली एक्सरे कक्ष में नही आ रही है|

गर्मी से परेशान डीएम ने अधिशासी अभियंता विद्युत से तत्काल सप्लाई शुरू करने के निर्देश दिये| डीएम के फोन करने के कुछ देर बाद ही बिजली आ गयी| जिसके बाद टेक्नीशियन यूपी सिंह ने एक्सरे किया। डा.वीके दुबे ने उनके हाथ का प्लास्टर किया| रेडियोलॉजिस्ट डा.योगेंद्र सिंह गायब होने से गुस्साये डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी से उपस्थिति रजिस्टर चेक रहने को कहा जब सीएमओ ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया तो डा.योगेंद्रसिंह , डा.जमीरुद्दीन व डा.दीपांशु गुप्ता के अलावा कर्मचारी सौरभ दुबे, नीतू वर्मा, अमित मिश्रा व एनआरसी की रीना स्मार्ट अनुपस्थित मिलीं।