अनुदेशक को मौत के घाट उतारा, दरोगा सहित कई पर मुकदमा

Uncategorized

htyaa1फर्रुखाबाद:(मोहम्दाबाद) बीती रात घर से एक फोन आने पर गये कोतवाली क्षेत्र के नगला दरियाब निवासी 20 वर्षीय अमित उर्फ़ विनीत पुत्र सुरेश सिंह की हत्या कर दी गयी| सुबह रेलबे लाइन के निकट युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी| हत्या के आरोप में दरोगा सहित अन्य कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस जाँच में जुट गयी है|

विवरण के अनुसार अमित के पास बीती रात तकरीबन दस बजे कोई फोन आया वह फोन पर बात करने के बाद से घर से चला गया| जिसके बाद पूरी रात वापस नही लौटा| मंगलवार को सुबह उसका शव नगला मिडई के पास रेलवे लाइन के निकट पड़ा रेलवे लाइन को मिला| उसने आस-पास खेत में काम करने वालो को सूचना दी| ग्रामीणों ने शिनाख्त कर के उसके परिजनों को सूचना दी| कुछ देर बाद ही उसके पिता सुरेश सिंह व भाई अरुण व ओमकार मौके पर पंहुच गये| कुछ देर के बाद ही मोहम्दाबाद कोतवाल कुंबर सिंह भी आ गये परिजनों ने शव पुलिस को उठाने नही दिया| उन्होंने दरोगा राकेश कुमार को निलंबित कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की|

विवाद की स्थित पैदा होने पर अपर पुलिस अधीक्षक राम भुवन चौरसिया, सीओ मोहम्दाबाद लेखराज, सीओ कायमगंज ए के रावत, एसडीएम सदर सुनील कुमार वर्मा, कोतवाल फर्रुखाबाद आरपी यादव, फतेहगढ़ अनूप यादव के साथ कई थानों की पुलिस बुला ली गयी| कोतवाल फतेहगढ़ ने भीड़ को हडकाते हुये कह दिया की भीड़ लगाये हुये हो तुम लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर देगे| जिस पर भीड़ आक्रोशित हो गयी| पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी| बबाल की सूचना मिलने पर विधायक नरेन्द्र सिंह यादव ने पंहुचकर अपर पुलिस अधीक्षक के साथ वार्ता की| जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों से कहा की तहरीर दो तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा| पुलिस ने तहरीर मिलने पर दरोगा राकेश कुमार व अन्य कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| जिसके बाद तकरीबन दो बजे शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया| दोपहर के बाद पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने भी मौके पर आ कर जाँच पड़ताल की|
क्या थी घटना
मृतक नीबकरोरी मन्दिर के निकट वाहन अड्डा चलता है| मृत्तक के परिजनों का आरोप है की दरोगा ने बीते 15 जून को निबकरोरी मन्दिर में होने वाले बड़े मेले में वाइक अड्डा अपने किसी परिचित को देने की शिफारिस की| लेकिन उसने मना कर दिया| जिस पर दरोगा ने देखलेने की धमकी दी थी| परिजनों के आरोप पर दरोगा व उसके कुछ साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|