फर्रुखाबाद: शहर के लाल दरवाजा स्थित कार्यालय अधीक्षक डाकघर फतेहगढ़ मण्डल में भारत स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया| जिसमें सफाई अभियान के तहत विभिन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी|
अधीक्षक लक्ष्मी कान्त शर्मा ने कार्यालय के सभी कर्मचारियों के साथ मोदी के स्वच्छता मिशन के कार्यो पर चर्चा कि । गोष्ठी में बोलते हुये उन्होंने कहा कि डाकघरों में सप्ताह के प्रत्येक शनिवार की शाम को देा घण्टे डाकघर की सफाई में योगदान हेतु श्रमदान करेगा । उन्होने डाकघरों के अल्प प्रयोग में आने वाले स्थलों जैसे कि डाकघर का पिछला भाग, फार्म रूम, अल्मारियों का पिछला हिस्सा आदि की सफाई हेतु विशेष जोर दिया । स्वच्छता को स्वास्थ्य की कुंजी बताते हुये उन्होने कहा कि यदि हम अपने परिवेश को स्वच्छ रखेंगे तो बीमारी हमसे कोसों दूर रहेंगी तथा घर परिवार के साथ समाज स्वस्थ रहेगा उन्होने उक्त सफाई अभियान को सामाजिक/धार्मिक/आने वाली पीढ़ी हेतु जिम्मेदारी बताया । उन्होने सर्वप्रथम स्वयं से इसको प्रारम्भ करने पर जोर दिया । उपलब्ध सभी कर्मचारियों को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अधीक्षक महोदय द्वारा स्वच्छता शपथ दिलायी गयी ।
इस अवसर पर सहायक अधीक्षक पी सी यादव, अरूण यादव, निरीक्षक डाकघर हरिओम त्रिपाठी, अजय दुबे, पंकज कुमार के साथ आनन्द भदौरिया, सुजीत प्रधान , राकेश कुमार अग्निहोत्री , पोस्टमास्टर शैलेन्द्र सिंह राजपूत एवं फर्रूखाबाद के उपडाकपाल अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।