Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedअच्छी पहल: 'व्‍हाट्स अप' पर दर्ज होगी शिकायत, तुरंत होगी कार्यवाही

अच्छी पहल: ‘व्‍हाट्स अप’ पर दर्ज होगी शिकायत, तुरंत होगी कार्यवाही

whats-aap-uppफर्रुखाबाद:(कमालगंज) कानपुर जोंन के आई जी आशुतोष पाण्डेय के प्रयास से अब शिकायत कर्ता को थाने जाने की कोई अवश्यकता नही है| केबल ‘व्‍हाट्स अप’ पर मौके से शिकायत भेज कर ही आप न्याय पा सकते है|

कानपुर जोंन के लिये एक नम्बर भरोसे का 05122310512 जारी किया है| इस नम्बर पर कोइ भी शिकायत बताने पे उसे तुरंत सहायता प्रदान की जायेगी| इसके अलाबा कार्यवाही की ताजा अपडेट भी फरियादी को हर पल मिलेगी| इसके साथ ही साथ कानपुर जोन के कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, जालौन, झाँसी, ललितपुर में भी यह सेवा शूरू की गयी है|

इसके साथ साथ न कोई शिकायती पत्र और ना ही कही जाने का चक्कर ‘व्‍हाट्सअप’ के इस नम्बर 7704020202 पर ‘व्‍हाट्स अप’ कर सकते है| जिससे उस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी| कमालगंज थाने में सीओ कालूराम दोहरे से पीस कमेटी की बैठक कर यह जानकारी सभी को दी| एसओ यतेन्द्र कुमार यादव भी मौजद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments