Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबेकाबू कार ने महिला सहित तीन को मौत के घाट उतारा

बेकाबू कार ने महिला सहित तीन को मौत के घाट उतारा

car-aksidentफर्रुखाबाद:(कायमगंज) सड़क किनारे खड़े बाइक सबारो को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया जिससे मौके पर महिला सहित तीन की मौत हो गयी| महिला कार से लडकी देखने जा रही थी|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दमदमा के निकट सबार युवक पानी पीकर जैसे ही खड़े हुये तभी फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया कार भी अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गयी| हादसे में बाइक सबार एटा नयागाँव दहलिया निवासी ज्ञान सिंह पुत्र रामभरोसे व उसके भतीजे हरिओम पुत्र छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गयी| इसके साथ ही साथ कार से कायमगंज लडकी देखने जा रही शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटकपुरा निवासी शहनाज पत्नी असलम खां की भी मौत हो गयी| वही शहनाज के साथ कार में बैठी उनकी बहन परवीन पुत्र शहनाज व चालक लालू भी गम्भीर रूप से घायल हो गया| सभी घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments