Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorized53 घर जलकर राख, मासूम जिंदा जली

53 घर जलकर राख, मासूम जिंदा जली

AAG 2फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम गंगपुर में चूल्हे की चिंगारी से आग लगने से एक साथ 53 लोगो के घर जलाकर राख हो गये| आग की लपटों में एक चार वर्ष की मासूम भी जिंदा जलकर मौत की नीद सो गयी|

शुक्रवार दोपहर को मुनीश पाल के घर खाना बन रहा था | तभी अचानक उनके चूल्हे से चिंगारी उठी और छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप ले लिया| आग लगने से चीखपुकार ,मच गयी| जिसके बाद ग्रामीणों ने घर के अन्दर से चार साल की मासूम पूजा को मसक्कत से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी| कुछ ही देर में आग ने गाँव के 53 घरों को चपेट में ले लिया।आग में सरस्वती पत्नी पप्पू, किशनपाल की पत्नी गंगाश्री व पुत्री गुड्डो झुलसकर घायल हो गयीं।एक घंटे बाद फर्रुखाबाद व सीमावर्ती कासगंज जनपद के पटियाली क्षेत्र से 5 दमकल पहुंचीं।एसडीएम बीडी वर्मा ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि उनकी मदद की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments