Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसांसद मुकेश के पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

सांसद मुकेश के पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

AMIT--RAJPUTफर्रुखाबाद:मजदुर व टैक्सी चालक के साथ मारपीट करने के मामले में कोतवाली फर्रुखाबाद में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अमित राजपूत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है| पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है|

बीती रात सांसद पुत्र अमित राजपूत एक बैंड के मजदूर के साथ अपने आईटीआई स्थित आवास के बाहर मारपीट कर रहे थे| उसी दौरान नवभारत सभा भवन की तरफ से टैक्सी चालक रजनेश पुत्र ब्रजकिशोर अपनी टैक्सी लेकर निकला| मारपीट होते देख उसने गाड़ी करीब में करने का प्रयास किया तो अमित राजपूत ने उसको रुकने के लिये कहा| रजनेश ने रुकने से मना कर दिया तो अमित ने उसके साथ भी मारपीट कर दी| घटना के सम्बन्ध में पीड़ित कोतवली पंहुचे| पुलिस ने रात में ही दोनों घायलों का मेडिकल परिक्षण कराया| पुलिस ने रजनेश की तहरीर पर अमित राजपूत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी| घटना की विवेचना आईटीआई चौकी प्रभारी श्रीकृष्ण गुप्ता को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments