द केयर सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल में उमड़ी भीड़

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अावास विकास स्थित द केयर सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल हास्पिटल का गुरुवार को भव्य शुभारम्भ हो गया| जिसमे प्रथम दिन 350 मरीज पंहुचे|

अस्पताल के संस्थापक डॉ० केएम द्विवेदी की माँ श्रीमती रूपा द्विवेदी ने अस्पताल का शुभारम्भ किया| जिसमे 11 मई तक निशुल्क कैप लगेगा| आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ० एमके मेहरोत्रा ने शिविर का श्री गणेश किया| जिसमे पहले दिन ही 350 मरीजो ने अपना पंजीकरण कराया| जिसमे 300 मरीज का परीक्षण डॉ० अमरेश अग्रवाल व डॉ० अशोक अग्रवाल की टीम ने उनकी देखरेख में किया |

अस्पताल की मालिक डॉ ० नीरजा द्विवेदी ने कहा कि अब किसी को भी इलाज के शहर छोड़कर नही जाना पड़ेगा| उन्होंने बताया की अस्पताल में आई सीयू, एनआईसीयू० पीवीयू, पीआईसीयू, व्लाड बैंक, ईकोकार्डियोग्राफी, डायलिसिस, डिजिटल एक्सरे आदि की सुबिधा उपलब्ध है| डॉ० केएम द्विवेदी ने कहा कि शुक्रवार को मधु मेह की निशुल्क जाँच व इलाज किया जायेगा| इस दौरान डॉ० वीके गुप्ता, डॉ० एसपी सिंह, डॉ० मिथिलेश शाक्य, डॉ० रविन्द्र यादव, डॉ० अमित शुक्ला आदि मौजूद रहे|