डॉक्टरों को विदेश में भी प्रशिक्षण दिलाएगी सरकार : अखिलेश

Uncategorized

CM AKHILESHलखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश के प्रांतीय चिकित्सा संवर्ग के चिकित्सकों को भी प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजने का मन बना चुके हैं। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अधिवेशन के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के चिकित्सकों को जमकर सराहा।

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रांतीय चिकित्सा सेवा के डॉक्टर ईमानदारी से जनता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि इन डॉक्टरों ने एक करोड़ से ज्यादा मरीजों को देखा है। उन्होंने कहा कि सरकार का भी प्रयास है कि हम इनको विशेष प्रशिक्षण के लिए विदेश भी भेजें। उन्होंने कहा कि सरकार इनको विदेश जाने का मौका देने के साथ ही लखनऊ के निशातगंज में इनके लिए एक ट्रांजिस्ट हास्टल का भी निर्माण कराएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने तीन वर्ष के अब तक के कार्यकाल में हर क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आगे भी हमारा प्रयास सूबे को शीर्ष पर ले जाने का ही है।