फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान ने शनिवार को विकास भवन सभागार में आयोजित मेगा ऋण शिविर में विभिन्य सरकारी योजनाओ से सम्बन्धित ऋणों के स्वीकृत पत्र लोगो को वितरित किये गये|
डीएम ने मौजूद किसानो से पूंछा कि बैंको से कर्ज लेनें में कोई समस्या तो नही है तो सभी ने नकारात्मक जबाब दिया| श्री चौहान ने कहा की एस बार व्यवसायी बैंको ने लक्ष्य के अनुरूप विभिन्न सरकारी योजनाओ हेतु ऋण उपलब्ध कराये है| एक फरवरी 2015 से विभिन्न सरकारी योजनाओ हेतु 7275 लाभार्थियों को लगभग 135 करोंड रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया| उन्होंने कहा की इस वर्ष आलू की पैदावार ठीक हुई है, पिछले तीन वर्षो से जादा इस वर्ष आलू पैदा हुआ है| उन्होंने कहा की 90 प्रतिशत शीतग्रह आलू से भर गये है| यदि आलू बचेगा तो उसे बाहर भेजा जायेगा| किसान खेत खाली ना रखे जिले में खाद,बीज, कीटनाशक दवाये उपलब्ध है| सभी नलकूपों को चालू कराया गया है|
उन्होंने किसानो से कहा की पिछले दो से तीन दिन की बरसात में गेंहू को 20 से 30 प्रतिशत नुकसान हुआ है| लेखपालो और अन्य अधिकारियो से नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी| जिस किसानो का नुकसान 50 प्रतिशत अधिक हुई है वह सम्बन्धित तहसीलदार,एसडीएम को खतौनी के साथ प्रार्थना पत्र दे| जिसकी जाँच कमेटी के द्वारा की जाएगी|
इस दौरान पुलिस अधीक्षक विजय यादव सीडीओ एस० एन ० शुक्ला आदि मौजूद रहे|