फर्रुखाबाद (मोहम्मदाबाद) : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला घुरुआ निवासी (45) वर्षीय रामकिशोर यादव ने आलू पानी में भीग जाने के सदमे में दम तोड़ दिया| मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पंहुचे| मामले की जांच की जा रही है।
रामकिशोर यादव बीती रात हुई बारिश से खेत में लगे आलू के ढेर पर पालीथिन डालने गये थे। जब वह काफी देर तक वापस नही आये तो परिजनों ने उन्हें खोजना शुरू कर दिया| तभी पत्नी मीना देवी को रामकिशोर आलू के ढेर के निकट मृत पड़े मिले| मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।तहसीलदार सदर संजीव ओझा, नायब तहसीलदार चूड़ामणि व कानूनगो गंगासरन ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।परिजनों ने वर्षा के कारण आलू खराब होने के सदमे से मौत की संभावना व्यक्त की है। तहसीलदार ने परिजनों को शव का पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी, लेकिन रामकिशोर की पत्नी ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
तहसीलदार संजीव ओझा,ने कहा कि बिना पोस्टमार्टम कराये किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ नहीं मिल सकता। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास किया जायेगा।