हथियारों के गबन का आरोपी सिपाही को धक्का देकर कोतवाली से भागा

Uncategorized

adity shuklaaफर्रुखाबाद: कैप्टन गन हाउस से दो दर्जन से अधिक शस्त्र गायब होने के मामले में आरोपी पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के मोहल्ला अदोई निवासी आदित्य शुक्ला पुत्र जगदीश शुक्ला को पुलिस ने बीते 27 फरवरी की रात पकड़ा था| वह गुरुवार को कोतवाली से सिपाही को धक्का देकर भाग गया| पुलिस केबल हाथ मल रही है| फ़िलहाल आरोपी के खिलाफ मुकदमा
कोतवाली के सिपाही गुरुवार को आरोपी आदित्य शुक्ला को हवालात से निकालकर शौचालय ले जा रहा था।तभी मौका देखकर आरोपी सिपाही को धक्का देकर फरार हो गया। जिस समय आरोपी फरार हुआ उस समय कोतवाली में होमगार्ड के प्लाटून कमांडर अनूप अवस्थी, एक होमगार्ड व सिपाही सूरज पाल ही मौजूद थे। आरोपी के फरार होने की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया| आरोपी की काफी तलाश की गयी लेकिन उसका कही भी पता नही चला| जिसके बाद कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया| एसएसआई हरिश्चंद्र ने बताया की आरोपी की तलाश की जा रही है| घटना में किसी कोतवाली के ही किसी व्यक्ति के शामिल होने की जाँच की जा रही है|
क्या है मामला
कैप्टन आ‌र्म्स स्टोर के मालिक अंसर अली खां ने वर्ष 2010 में दुकान पर ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। वर्ष 2013 में पुलिस व तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट ने आ‌र्म्स स्टोर के शस्त्र कोतवाली में जमा करवा दिये थे। दुकान के अभिलेखों का मिलान करने पर दो दर्जन से अधिक लाइसेंसी शस्त्र गायब होने का मामला प्रकाश में आया था। तहसीलदार ने इस संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
जांच में पता लगा कि आदित्य शुक्ला आ‌र्म्स स्टोर पर शस्त्र मरम्मत का काम करता था। उसी ने साठगांठ कर शस्त्रों की बिक्री मैनपुरी में की थी। इसमें शहर के ही एक शस्त्र विक्रेता पर भी शक की सुई घूम रही है। पुलिस को पता चला है कि शस्त्र विक्रेता के माध्यम से ही मिस्त्री ने शस्त्रों का सौदा किया था।