बैंक कर्मी संदिग्धो पर रखे नजर:एएसपी

Uncategorized

aspफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली में पंहुचे अपर पुलिस अधीक्षक रामभवन चौरसिया ने बैंक कर्मियों को उनके दायित्वों के साथ साथ संदिग्धों पर नजर रखने की बात कहीं| उन्होंने यह भी कहा की बैंक के अंदर तैनात पुलिस कर्मी संदिग्ध लड़को की तलाशी भी ले|

एएसपी श्री चौरसिया ने कहा की बिना पासबुक/चेक बुक या बिना उचित कारण के बैंक में आने वाले व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए। उन्होंने कहा कि एटीएम के अंदर और बाहर अवांछनीय तत्व न रहें। संबंधित थाने की पुलिस का दायित्व है कि समय-समय पर एटीएम के आसपास जमा अपराधीतत्वों, जेबकतरों आदि को हिरासत में लेकर पूछताछ करें।वाहन चालक के मोबाइल नंबर शाखा प्रबंधक अपने पास रखें।

बैंक शाखाओं में नकद धनराशि भेजने के लिये चार पहिया वाहनों का उपयोग किया जाना चाहिए। एएसपी ने बताया की बैंक कर्मियों को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए गए|