भीगा-भीगा रहा सचिव का दौरा, खड़े होकर लगाई चौपाल

Uncategorized

schiv snjy prsadफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) नोडल सचिव संजय प्रसाद के शमसाबाद दौरे के दौरान जमकर वारिस होती रही| जिससे उनके चौपाल के लिए लगाई गयी कुर्सी मेजे भीग गयी| जिससे उन्होंने स्कूल के बरामदे में ग्रामीणो को बुलाकर व कूद खड़े होकर समस्याएं सुनी व सरकारी योजनाओ के विषय में जानकारी हासिल कि| उन्होंने क्षेत्र के विभिन्य पहलुओ पर बारीकी से चर्चा कि|

गुरुवार को दोपहर में लोहिया ग्राम मिल्क सुल्तान में पंहुचे सचिव की चौपाल की व्यवस्था पूर्व माध्मिक विधालय में की गयी थी| लेकिन बरसात के कारण मेज व कुर्सी भीग गये और पंडाल टपकने लगा| जिसके बाद सचिव संजय प्रसाद ने कुर्सिया बाहर निकलाकर ग्रामीणो को विधायलय के बरामदे में में बुला लिया और वही पर खड़े होकर इंद्र आवास, लोहिया अावास व शौचालय के विषय में जानकारी हासिल ली| ग्राम पंचायत अधिकारी कमल ने सचिव को बताया की गांव में 13 लोहिया आवास, 6 इंद्र आवास, 181 शौचालय बनाये गये| ग्रामीणो ने सभी शौचालय बने ना होने की बात कही| डीपीआरओ ने इस संबंध में बताया कि अभी 23 लोगो के शौचालय बनने है जिन्हे जल्द पूर्ण कर दिया जाएगा|

गांव में मात्र 33 जॉब कार्ड कि संख्या सुन सचिव ने ग्राम पंचायत अधिकारी से कारण पूंछा तो सचिव ने जबाब दिया कि कोई काम करना ही नही चाहता| जिस ग्रामीणो ने कहा कि जब जॉब कार्ड ही नही बने है तो फिर काम क्या करे| जिस पर जिलाधिकारी ने बीडीओ से कैम्प लगाकर जॉब कार्ड बनाने के निर्देश दिये| इसके बाद सचिव व्लाक कार्यालय पंहुचे सचिव ने निर्देश दिये कि जो भी जॉब कार्ड बनाए वह फोटो सहित ही नेट पर अपलोड करे| गाँवो में महिलाओं का जॉब कार्ड का प्रतिशत कम देखकर उसे बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने के निर्देश दिये| सचिव ने ढाईघाट के पूल का छाता लगाकर निरीक्षण किया| सचिव ने पुल का निर्माण समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिये|