विवाद में बीच बचाब करने गए दरोगा से अभद्रता

Uncategorized

MARPITफर्रुखाबाद:(कम्पिल) जरा सी बात पर छात्रों के दो गुट आपस में भीड़ गए| जिसका विवाद निपटाने गए दरोगा के साथ भी जमकर अभद्रता की गयी| पुलिस ने घटना के संबंध में पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृित कर लिया है|

केएसआर इंटर कालेज मे ग्राम सूरतपुर मढि़या निवासी मंगू यादव कक्षा 12 में पढ़ता है। उसी के साथ नगर के मोहल्ला मांझगांव निवासी पालिद खां भी पढ़ता है। मंगू ने पालिद खां से पेन उठा कर देने को कहा, जिस पर पालिद ने मना कर दिया। इस पर नाराज मंगू यादव ने समर्थको के साथ पालिद की पिटाई की। पिटाई की जानकारी पर पालिद का चचेरा भाई आशू वहां पहुंचा तो हमलावरों ने उसे भी पीटकर उसका सिर फोड़ दिया।

दबंग छात्र आशू के पिता की दूकान पर भी पहुंच गये। और आशू के पिता के साथ गाली-गलौज किया। आशू की दूकान थाने के सामने है। हंगामा होते देख कस्बा चौकी इंचार्ज शिवनाथ सिंह वहां पहुंचे और मामला रफादफा करने की कोशिश करने लगे। तभी दबंग छात्रों ने चौकी इंचार्ज के साथ भी अभद्रता की। पुलिस को आता देखकर हमलावर छात्र भाग गये। आशू ने छात्र मंगू यादव, अंकुर यादव, गोविन्द, सोनू यादव तथा पंकज यादव के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया।