लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी में अब असंतुष्टों के इस्तीफों के दौर से गुजर रही है। राज्यसभा सदस्य रहे जुगुल किशोर के बसपा को अलविदा कहने के बाद अब बसपा की मोहनलालगंज की पूर्व प्रभारी पुष्पा रावत ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है।
पुष्पा रावत का आरोप है कि विधानसभा चुनाव के लिए दो महीने पहले उनका टिकट काट दिया गया था। उन्हें आशा थी कि टिकट मिल जाएगा लेकिन उनके स्थान पर राजेंद्र रावत को टिकट दे दिया गया। पार्टी की ओर से उन्हें बैठक में बुलाने के बजाय हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 10 लाख रुपये चंदा देने की मांग की गई। उन्होंने बसपा प्रमुख पर टिकट देने के नाम पर 50 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया और पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा दो दिन पूर्व पार्टी कार्यालय भेजा गया।
हालांकि इस मामले में पार्टी का कहना है कि उन्हें पहले ही कह दिया गया था कि टिकट नहीं मिलेगा रहना हो रहो या चली जाओ। उनके जाने से पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। कुछ बसपा नेताओं ने कहा कि जुगुल किशोर के करीबी होने के कारण पहले से उनके जाने का अनुमान लगाया जा रहा था।