शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा,डेढ़ लाख ठगे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये की धोखाधडी कर ली गयी| घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गयी है|

पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर 1.50 लाख रुपये ठग लिये जाने की शिकायत की गयी है। शहर कोतवाली के ग्राम पपियापुर निवासी रामचंद्र कठेरिया से डेढ़ लाख रूपये की धोखाधड़ी कर ली गयी| उन्होंने बताया कि उनके बेटे को शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर थाना कमालगंज के गांव नगला दाऊद निवासी एक व्यक्ति ने उनसे रुपये ठग लिये। जब उन्हें अपने को ढगे होने की बात पता चली तो धोखे से उन्हें अपने स्कूल में बुला लिया।और भाइयों की सहायतासे उसकी लात-घूसों से पिटायी की। जानकारी मिलने पर अन्य लोगों ने उसे छुड़ाया। उन्होंने थाना पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस पर उन्होंने न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया। 24 दिसंबर को जालसाज उनके घर आया और मुकदमा वापस लेने की चेतावनी दी।

सोमवार को सुबह मोबाइल पर फोन कर अंजाम भुगतने की चेतावनी देकर फिर धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगायी है।