चलती बस में छेड़छाड़, बहनों ने किया विरोध

Uncategorized

molestation-in-rohtak_20141130_19204_30_11_2014रोहतक: हरियाणा रोडवेज की एक चलती बस में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामना आया है। दो बहनों को तीन मनचलों ने सभी की आंखों के सामने परेशान किया। युवतियों ने इसका विरोध किया तो वे हाथापाई करने लगे। युवतियों ने मर्दानी होने का सबूत पेश किया और दोनों ही पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस मामले का पूरा वीडियो एक समाचार चैनल ने प्रसारित किया गया।

हरियाणा के रोहतक में रविवार को दो बहनें रोडवेज की बस से अपने गांव जा रही थी। बस में पहले से मौजूद मनचलों ने उनसे छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। बस में सवार अन्‍य यात्रियों ने कोई मदद नहीं मिलने पर युवतियों ने मनचलों की हरकतों का विरोध किया। इससे बौखलाए युवकों ने उन्‍हें अपशब्‍द कहना शुरू कर दिए। यहीं नहीं युवकों ने दोनों बहनों के साथ अभद्र हरकतें करने की कोशिश भी की।

युवतियों के लगातार विरोध करने के बाद युवकों ने उन पर हाथ-पैर बरसाना शुरू कर दिए। युवतियों ने भी सा‍हस दिखाया और जवाबी हमला कर दिया। मगर मनचलों ने अपने अतिरिक्‍त बल का फायदा दिखाते हुए लड़कियों पर ज्‍यादा लात-घूसे बरसा दिए। एक युवक ने तो कई बार युवतियों को चलती बस से बाहर फेंकने की कोशिश भी की।

इस पूरे मामले में चौंकाने वाला मसला यह रहा कि जब मनचलें लड़कियों पर दनादन लात-घूसे बरसा रहे थे, उस समय बस में मौजूद सभी यात्री मूकदर्शक बने बैठे रहे। किसी ने भी मनचलों को रोकने का प्रयास नहीं किया। पीडि़ता ने समाचार चैनल को बताया कि यह मामला करीब पांच मिनट से भी अधिक चला। युवकों ने बेरहमी से उन पर हमला किया, लेकिन किसी अन्‍य यात्री ने युवकों को रोकने का प्रयास नहीं किया।

किसी ने बस को भी रुकवाने की हिम्‍मत नहीं दिखाई।

हालांकि बाद में किसी ने पुलिस को फोन करके पूरे मामले की जानकारी दे दी। पुलिस ने दोनों बहनों का बयान दर्ज कर तीन मनचलों पर मामला दर्ज कर लिया है। मारपीट में घायल दोनों युवतियों को अस्पताल भेज दिया गया है। रोहतक के एसएचओ गजेंद्र सिंह ने कहा ‌है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि ऐसे मामले में भीड़ मूकदर्शक बनी रही।