फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल की खस्त हालत की खबर पर लोहिया अस्पताल पंहुचे नगर मजिस्ट्रेट एक-एक मरीज से रूबरू हुये| उन्होंने मरीजो के हालचाल लिये| मरीजो के सम्बन्धित डाक्टर से भी फोन पर बात की| इस दौरान वह लोहिया अस्पताल के सीएमएस पर जमकर भडके|
जेएनआई में बीते दिन लोहिया अस्पताल की लचर व्यवस्था की खबर(गरीब क्या स्वास्थ्य सेवाओ का अचार डाले) प्रमुखता से प्रकाशित की थी| उन्होंने खबर का संज्ञान लेते हुये बताया की जल्द आनकाल डाक्टर को बुलाने की व्यवस्था में सुधार लाया जायेगा| नगर मजिस्ट्रेट एमए अंसारी ने लोहिया अस्पताल पंहुच कर सबसे पहले आपात कालीन वार्ड का निरिक्षण किया यंहा उन्होंने डॉ रतमेले से पूंछताछ की| मरीजो के हालचाल लेने के बाद सीएम महिला वार्ड में पंहुचे और प्रसुताओ से दवाओ व सुबिधाओ के बारे में जानकारी ली|
इसके पश्चात श्री अंसारी ने जरनल वार्ड का निरीक्षण किया| यंहा भर्ती मरीज भरत सिंह निवासी तकीपुर मोहम्दाबाद ने उन्हें बताया की डाक्टर ने उन्हें रिफर कर दिया है और कहा है की उसकी जांघ की टूटी हड्डी का इलाज लोहिया में नही है| इस पर उन्होंने फोन करके हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० बीके दुबे को बुला लिया और उनसे मरीज के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की|
सीएम गंदगी देखकर भी भडक गये और उन्होंने इस सम्बन्ध में सफाईकर्मियों को चेतावनी भी दी| जब नगर मजिस्ट्रेट ने मरीजो से खाने के विषय में पूंछा तो सभी ने बताया की केबल उन्हें दाल रोटी ही मिलती है| जिस पर उन्होंने अस्पताल के सीएमएस डॉ० रतन कुमार को फोन पर खरीखोटी सुना दी और उनसे अस्पताल के मरीजो को मिलने वाले भोजन का मीनू मांग दिया| सीएम से कहा की अस्पताल के मरीजो को मिलने वाले खाने का मीनू सार्वजानिक होना चाहिए जिस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी| उन्होंने इस बात पर भी नारजगी व्यक्त की और कहा की मरीजो को अल्ट्रासाउंड, एक्सरे व दवा को रखने के लिये लिफाफा देने के आदेश दिये गये थे तो फिर अभी तक यह चालू क्यों नही किया गया|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]