102 सेवा को नौ और एंबुलेंस मिलीं, संख्या 18 हुई

Uncategorized

16_11_2014-16fkb15-c-2फर्रुखाबाद : प्रदेश सरकार से 102 सेवा के अंतर्गत जिले को आवंटित नौ नई एंबुलेंस जिला मुख्यालय पर आ गई हैं। अब जनपद में 102 सेवा की 18 एंबुलेंस हो गई हैं। फ़िलहाल नई एंबुलेंसो भेजने के स्थान का चयन होना अभी वांकी है|

जिला प्रभारी विकास गंगवार एवं अमित सिंह ने बताया कि प्रदेश शासन द्वारा जिले को उपलब्ध कराई गई 102 सेवा की नौ नई एंबुलेंस फिलहाल जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन में खड़ी करा दी गई हैं। यह अभी तय नहीं हो पाया है कि यह एंबुलेंस कहां रहेंगी। एंबुलेंस की लोकेशन जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को तय करना है। स्थान तय होते ही निर्धारित सीएचसी, पीएचसी पर यह एंबुलेंस भेज दी जायेंगी।

जनपद में 102 एवं 108 सेवा की नौ-नौ एंबुलेंस सात ब्लाक मुख्यालयों पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व दो नगरीय क्षेत्र में पुलिस लाइन फतेहगढ़ व सिविल अस्पताल लिजीगंज से संबद्ध हैं। नई 102 सेवा की नौ एंबुलेंस और आ जाने से गर्भवती महिलाओं को उनके घर से अस्पताल लाने तथा प्रसवपरांत उन्हें घर वापस पहुंचाने की सुविधा और बेहतर हो जाने के आसार हैं।

108 सेवा की एंबुलेंस पूर्व की भांति मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की सेवा करती रहेंगी। 108 सेवा की नौ एंबुलेंस में से एक सीएचसी मोहम्मदाबाद की एंबुलेंस को छोड़ कर शेष सभी संचालन में बताई गई है। सीएचसी बरौन की एंबुलेंस फिलहाल सीएचसी मोहम्मदाबाद से संबद्ध है।