फर्रुखाबाद: बीते पांच दिन से चल रहे जरदोजी कारीगरों की हडताल में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया| जरदोजी कारखाने के मालिक ने दो हजार अज्ञात व आधा दर्जन नामजद कारीगरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है|
जरदोजी व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुज्जफर हुसैन रहमानी निवासी घोडा नखास ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में कहा है कि जरदोजी कारीगर अचानक उनके कारखाने में घुस आये| और उनके भाई पर जानलेबा हमला करते हुये फायर झोक दिया लेकिन फायर मिस हो गया| उन्होंने कहा है कि कारीगर उनके कारखाने से 75 सौ रूपये लूट ले गये| उन्होंने लाला पुत्र जाहिद निवासी छावनी, अरमान निवासी घोडा नखास, फहीम निवासी नखास, गुलफाम निवासी बाग़ रुस्तम , बंटी निवासी भीकमपुरा के सहित 2000 अज्ञात कारीगरों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है|
रहमानी के साथ व्यापार मंडल के इस्लाम चौधरी, पुन्नी शुक्ला, बंटी सरदार आदि कोतवाली पंहुचे|