दिल्ली: दिवाली के बाद सरकार बनने के कयासों के बीच संकेत मिल रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित किए जाने वाले रात्रि भोज में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ उनके सांसद भी हिस्सा लेंगे।
इस संबंध में भाजपा की पूर्व सहयोगी रही शिवसेना का कहना है कि राज्य की जनता ने दोनों ही पार्टियों को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया है। फिर भी भाजपा अकेले सरकार नहीं बना सकती है। राज्य की जनता ने स्थिर सरकार के लिए अपना जनादेश दिया है और दोनों ही पार्टियों का मकसद भी राज्य में स्थिर सरकार देना है।
इस बाबत शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने कहा कि पार्टी प्रमुख ने उन्हें दिल्ली में भाजपा नेताओं से मिलने के लिए कहा था और बात-चीत भी बहुत सकारात्मक रही। गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में हुए चुनावों में भाजपा ने 122 सीटें जीती हैं। वहीं, शिवसेना इस चुनाव में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]