बिना सिली ड्रेस बांटीं तो बीईओ की खैर नहीं

Uncategorized

dm 9फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने सभी परिषदीय प्रायमरी और जूनियर स्कूलों में टेलर कि सिली हुई ड्रेस बाँटने के निर्देश दिए हैं| अगर किसी स्कूल में बिना सिली ठेकेदार से खरीदकर रेडीमेड ड्रेस बांटी गई तो सम्बंधित क्षेत्र के खंड शिक्षाधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी| शासन की से ड्रेस के लिए आवंटित किए गए धन को सभी स्कूलों की ग्राम शिक्षा समितियों के खातों में भेज दिया गया है|

डीएम ने सभी एसडीएम को दो-दो स्कूलों का औचक निरीक्षण कर ड्रेस की गुणवत्ता और सिलाई की जांच करने का आदेश दिया है| उन्होंने कहा कि यदि ड्रेस कि गुणवत्ता में थोड़ी सी भी कमी पाई जाए तो ड्रेस वितरण के सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कि जाए| डीएम ने कमालगंज ब्लॉक के पांच ग्राम सभाओं के स्कूलों में मिड डे मील नहीं बनने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीओ पंचायत को स्कूलों का सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा| उन्होंने कहा कि स्कूलों में नियमित मिड डे मील बनना चाहिए| यदि कहीं नहीं बनता है तो सम्बंधित एबीआरसी और एनपीआरसी का वेतन रोका जाए|