पुलिस की जेब गर्म तो कार्यवाही नर्म, फल फूल रहा सट्टे का कारोबार!

Uncategorized

STTAAफर्रुखाबाद: शहर कोतवली क्षेत्र में अपराध तो बढ़ा ही है इसके साथ साथ सट्टे पर भी पुलिस की लगाम नही लगा पा रही है| शाम होते-होते कई प्रमुख अड्डो पर सट्टे का कारोवार शुरु हो जाता है| पुलिस अधीक्षक ने जनपद में कदम रखने के साथ ही फरमान जारी किया था की यदि जनपद सट्टा हुआ तो चौकी प्रभारी सहित कोतवाल पर भी कार्यवाही होगी| लेकिन समय के साथ साथ उनका आदेश धूमिल हो गया या यू कहिए की कोई उस आदेश पर गौर नही कर रहा| सभी जानते है की आनेबाला अधिकारी पहले सट्टे को ही बंद कराने की बात करता है और वह भी मिडिया के सामने लेकिन कुछ दिन के बाद अपनी जुबान ही बंद कर लेता है|
शहर के सभी समाजिक संगठन सट्टेवाजी के खिलाफ है आये दिन अधिकारियो से इसकी शिकायत की जाती है लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नही की जाती| जिससे सट्टा माफियाओ के हौसले बुलंद है| शहर कोतवली पुलिस को तो सट्टा माफिया मोटी रकम देते है मै यह नही कह रहा की कौन-कौन लेता है लेकिन यह बात तो पक्की है की पुलिस बिना लिए तो रिपोर्ट तक नही लिखती तो फिर यह दो नम्बर का कारोबार कैसे चल रहा है|
बजरिया सालिग्राम में तो दो जगह पर सट्टे की मंडी लगती है | एक स्थानीय सूत्र के मुताबिक पुलिस के कुछ लोग प्रतिदिन आ कर सट्टा माफिया से बसूली करके चले जाते है| पल्ला पर भी बड़े पैमाने पर पर सट्टे का बाजार गर्म होता है|जब जनता जानती है तो फिर भला पुलिस क्यों नही जानती आखिर पुलिस क्यों जानबुझ कर अनजान बनती है|
अगर मिडिया में आने के बाद या हफ्ता ना पंहुचने के बाद पुलिस किसी सट्टा माफिया को पकड़ कर लती भी है तो उसे थाने से ही जमानत दे दी जाती है\ जिससे उनके हौसले बुलंद हो जाते है|
पुलिस दावा कर रही है की सट्टा नही हो रहा फिर तस्वीर क्या कह रही है|