शिक्षक दिवस समारोह मनाने में शैक्षिक संगठनो के हुए दो फाड़

Uncategorized

teacherफर्रुखाबाद: आने वाले पांच सितम्बर को होने वाले शिक्षक दिवस के आयोजन पर शैक्षिक संगठनो में दो फाड़ हो गये है| जंहा एक तरफ प्राथमिक शिक्षक संघ बेसिक शिक्षा अधिकारी की सहमत से नवोदय विधालय में कार्यक्रम कराने की तैयारी कर रहा है तो वही पूर्व माध्मिक शिक्षक संघ व शैक्षिक महा संघ ने इसका कड़ा विरोध दर्ज कराया है| पूर्व माध्मिक शिक्षक संघ ने तो विरोध के चलते बीएसए को ज्ञापन भी सौपा है और कार्यक्रम के बहिष्कार की चेतावनी भी दी है| जिससे अब शिक्षक दिवस के कार्यक्रम के आयोजन में समस्या खड़ी हो गयी है\
मोहम्दाबाद व्लाक में स्थित नवोदय विधालय में जनपद भर के सेवानिवृत शिक्षको को सम्मानित करने की कार्य योजना तैयार की जा रही थी| सभी सूत्र बताते है की सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियो से कार्यक्रम के लिए रुपयों की बसूली भी की जा आ रही है| जिसमे प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग कर रहा है|
लेकिन अन्य शिक्षक संगठनो ने इस आयोजन पर आपत्ति दर्ज करायी है| पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह को ज्ञापन सौप कर कहा है की यदि जनपद स्तर का समारोह यदि किया जाता है तो जनपद मुख्यलय पर शिक्षक दिवस शिक्षक भवन अथवा राजकीय बालिका इंटर कालेज में मनाया जाये| जिससे समस्त सेवा निवृत शिक्षक सम्मान समारोह में पंहुच सके| इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, रामकुमार मिश्रा,मनोज कुमार,राजीव गंगवार आदि मौजूद रहे|
वही शैक्षिक महा संघ ने भी बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता के दौरान शिक्षक दिवस समारोह जनपद मुख्यलय पर करने की मांग की|