नई दिल्ली। लालू नीतीश कांग्रेस के गठबंधन के बाद अब मुलायम ने यूपी में अपनी साख बचाने के लिए नया पैंतरा खेला है। मुलायम ने कहा है कि वो मायावती से हाथ मिलाने को तैयार हैं अगर लालू मध्यस्थता करें। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनावों में बीएसपी को एक भी सीट नहीं मिली थी, जबकि समाजवादी पार्टी सिर्फ 5 सीटों पर सिमट कर रह गई है, साफ है मुलायम मायावती से हाथ मिलाकर बीजेपी से मुकाबला करना चाहते हैं और उसके लिए वो किसी मददगार की तलाश कर रहे हैं।
वहीं मायावती ने मुलायम सिंह के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार किया है। माया ने कहा कि वो सत्ता के लिए किसी भी तरह का समझौता नहीं करने वाली हैं। मायावती ने मुलायम सिंह पर वार करते हुए कहा कि उनके लिए सत्ता बड़ी चीज है मेरे लिए नहीं।
गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही जब लालू और नीतीश एक साथ एक मंच पर आए थे तो लालू ने कहा था कि बीजेपी को हराने के लिए सभी पार्टियां साथ आएं। उन्होंने कहा था कि यूपी में मुलायम सिंह और मायावती को भी साथ मिल जाना चाहिए इसी के जवाब में आज मुलायम ने कहा कि अगर लालू खुद मायावती को लेकर आएं तो वो मायावती से दोस्ती करने को तैयार हैं।
मुलायम ने कहा कि अगर लालू मायावती का हाथ पकड़कर ले आए तो उन्हें मायावती से गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है। गौरतलब है कि बिहार के विधानसभा चुनावों में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए सालों के धुर विरोधी रहे लालू और नीतीश एक साथ मिल गए हैं। ऐसे में लालू ने यूपी में भी मुलायम और मायावती को साथ आने की नसीहत दे डाली।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]