पाक में सीधी लड़ाई की ताकत नहीं : मोदी

Uncategorized

modi-leh_2014812_12759_12_08_2014लेह/श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख में दो परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए मंगलवार सुबह लेह पहुंचे। उन्होंने यहां पर एक पनबिजली परियोजना का उद्घाटन किया। साथ ही पीएम ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया। मोदी यहां पर जवानों से मिले। इस मुलाकात में उन्होंने पाक पर छद्म युद्ध करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने यहां पर जवानों से कहा कि पाक आतंकियों की आड़ में भारत से छद्म युद्ध लड़ रहा है, क्योंकि सामने आकर लड़ने की उसकी हिम्मत नहीं है।
बाद में प्रधानमंत्री एक और प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने करगिल पहुंचे। करगिल पहुंचे मोदी ने एक ओर जहां पाक को उसके नापाक इरादों के लिए आड़ हाथों लिया। वहीं, दूसरी ओर उन्होंने जम्मू-कश्मीर के विस्थापितों का मुद्दा उठाया। मोदी ने कहा कि इन विस्थापितों को रोजगार देने का बीड़ा उनकी सरकार ने उठाया है जिसको पूरा करना उनका पहला उद्देश्य है। मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कारगिल युद्ध के समय टाइगर हिल की जीत का जश्न उन्हें आज भी याद है। मोदी ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। मोदी ने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार दूर करने का बीड़ा उठाया है और वह न खाएंगे और न ही खाने देंगे।
लेह में पारंपरिक तरीके से प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। यहां पर मोदी लद्दाख की परंपरागत वेशभूषा में दिखाई दिए। उन्होंने यहां पर निम्मो बाजगो पनबिजली परियोजना का उद्घाटन कर इन्हें देश को समर्पित किया।