Wednesday, April 9, 2025
spot_img
HomeEDUCATION NEWSकिस गुना-भाग में बीएसए तीन दिन दबाये है एबीआरसी के चयन का...

किस गुना-भाग में बीएसए तीन दिन दबाये है एबीआरसी के चयन का परीक्षाफल?

resultफर्रुखाबाद: एबीआरसी चयन के लिए शनिवार को हुई परीक्षा और इंटरव्यू का रिजल्ट नियमानुसार उसी दिन घोषित कर दिया जाना चाहिए था मगर बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल पिछले तीन दिन से जाने किस गुना भाग में परिणाम रोके है| चयन समिति के सभी सदस्यों ने बताया कि वे अपने अपने काम निपटा कर शीट प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल को सौप चुके है| भगवत पटेल के सीयूजी नंबर ऑफ होने के बाद उनके दूसरे नंबर पर बात करने की कोशिश की गयी किन्तु उन्होंने फोन नहीं उठाया| वहीँ परीक्षा में बैठे कई सदस्यों ने आशंका जताई है कि फाइनल चयन के लिए सौदेबाजी चल रही है|

अधूरी चयन समिति से हुई परीक्षा और इंटरव्यू-
एबीआरसी चयन के लिए बाकायदा पांच सदस्यीय चयन समिति होती है| इसमें डायट प्राचार्य अध्यक्ष और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिव होता है| अन्य तीन सदस्य में एक डायट का वरिष्ठ प्रवक्ता और उप बेसिक शिक्षा अधिकारी और एक समन्वयक होता है| शनिवार को हुई परीक्षा में पांच में से केवल चार सदस्यों ने इंटरव्यू किया| दरअसल में बतौर सचिव और बतौर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दोनों चार्ज इन दिनों प्रभार के तौर पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल के पास ही है| लिहाजा परीक्षा में अध्यक्ष और सचिव की भूमिका में केवल एक व्यक्ति ही था| पांच में से चार सदस्यों के होने पर कोरम पूरा मान भी लिया जाए तो परीक्षा का परिणाम रोके जाने का क्या मतलब है? जबकि पिछली बार हुई परीक्षा का परिणाम उसी दिन कर दिया गया था| परिणाम को रोकने पर कई परीक्षार्थी सौदेबाजी की आशंका जाहिर कर रहे है| कुल 130 से ज्यादा शिक्षक परीक्षा में सम्मलित हुए थे और चयन केवल 35 का होना है|

आरोप है ऊपरी कमाई वाली पोस्ट के चयन में कमाई ठीक ठाक हो सकती है| माना जाता है कि बेसिक शिक्षा में कदम कदम पर बजट खर्च करने में माल ही माल पैदा होता है| अधिकांश बजट एबीआरसी स्तर से ही खर्च किये जाते है| इसलिए स्कूल में पढ़ाने की समस्या से दूर रहकर ऊपरी पैसा पैदा करने का अच्छा पद होता है एबीआरसी| आखिर कमाई वाली पोस्ट पर चयन ईमानदारी से कैसे हो सकता है? इस मामले पर चयन समिति के अन्य तीनो सदस्यों ने बताया कि उन्होंने परीक्षा वाले दिन ही अपने अपने शीट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौप दिए थे| परिणाम क्यों रुका हुआ है वे ही बता सकते है| वहीँ प्रभारी बीएसए और प्रभारी डायट प्राचार्य भगवत पटेल ने फोन की घंटी बजने के बाद भी कोई जबाब नहीं दिया|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments