Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeUncategorizedडेंगूं ने छीनी शिक्षामित्र की साँसें

डेंगूं ने छीनी शिक्षामित्र की साँसें

फर्रुखाबाद: डाक्टरों द्वारा डेंगू को काबू व उससे निजात दिलाने वाली वैक्सीन बनाने का दावा कोरा सावित हो रहा है| डेंगू बुखार ने ऐसा तांडव मचाया जिसने कईयों की जिन्दगीं छीन लीं| इसी डेंगू बुखार ने शिक्षामित्र को अपनी चपेट में लेकर उसकी साँसे छीन लीं|

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गाँव अजमतपुर निवासी ३२ वर्षीय अहिवरन पुत्र रामनाथ की डेंगू से मौत हो गई| अहिवरन को एक सप्ताह पूर्व तेजी से बुखार आया जिसे नगर के निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया गया| हालत में कोई सुधार न होने के कारण उसे आगरा रिफर किया गया जहां डाक्टरों ने उसे डेंगूं होने की पुष्टि की|

आगरा में दो दिन भर्ती होने के बाबजूद भी हालत में कोई सुधार न हुआ तो उसके परिजन उसे बरेली ले गए| जहां उसकी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी| उसकी मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया|

अहिवरन की पत्नी मीना व उसकी दो बेटियाँ बुरी तरह बिलख-बिलख कर रोने लगीं| ग्रामीणों का कहना है की अहिवरन की मेहनत से ही उसके परिवार की रोजी-रोटी चल रही थी| वही अपने परिवार का एक मात्र सहारा था जो अब नहीं रहा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments